rajasthannewstrack
Other देश/दुनिया राजस्थान समाचार

अदनान खां बने श्रीराम बाड़मेर की कौमी एकता बेमिसाल

श्री रामनवमी शोभायात्रा पर मुस्लिम समाज ने पुष्प वर्षा कर किया इस्तकबाल, दिया सर्वधर्म समभाव का संदेश
जहां पूरे प्रदेश में धारा 144 लगाई गई थी वही पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में श्री रामनवमी महापर्व पर आयोजित विशाल शोभायात्रा का  मुस्लिम समाज द्वारा स्थानीय सिटी कोतवाली के सम्मुख स्टेशन रोड़ पर इस्तकबाल करते हुए जबरदस्त पुष्प वर्षा की। कार्यक्रम का आयोजन मुस्लिम इंतजामिया कमेटी, मुस्लिम युवा कमेटी व जसनाथ एकेडमी स्कूल की ओर से किया गया था।
सुबह नौ बजे ही कोतवाली के सम्मुख स्टेशन रोड़ पर मुस्लिम भाई व बहिनें हिंदू मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हाथों में पुष्प की थालियां व मालाएं लेकर पहुंची। इस दौरान भारतीय संस्कृति सर्वधर्म समभाव का संदेश देते हुए मुस्लिम भाइयों ने इस माह के विभिन्न धार्मिक पर्वो यथा: रामनवमी महापर्व, श्री हनुमान जयंती, महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव, डा भीमराव अम्बेडकर जयंती व माहे रमज़ान का होर्डिंग लगाकर आमजन को बधाई और शुभकामनाएं दी।
करीब 11 बजे रामनवमी की विशाल शोभायात्रा स्टेशन रोड़ पहुंची यहां मुस्लिम समाज द्वारा हिंदू भाइयों को माला पहनाकर स्वागत किया गया व शोभायात्रा पर जबदस्त पुष्प वर्षा की गई। वहीं मुस्लिम भाइयों द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए पानी की व्यवस्था की गई।
मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदर मोहम्मद मंजूर कुरेशी ने बताया कि बाड़मेर की कौमी एकता बेमिसाल है। यहां हिंदू और मुस्लिम भाई एक दूजे के पर्व का ख्याल रखते हुए सम्मान करते है।
मुस्लिम युवा कमेटी के सदर अबरार मोहम्मद ने बताया कि प्रत्येक भारतीय को सभी धर्मों का सम्मान करते हुए देश के विकास में योगदान देना चाहिए।
कोई भी धर्म व मजहब हमें आपस में बांटना नहीं सीखाता।  ऐसे आयोजनों से बच्चों व नौजवानों में अच्छी सीख पनपेगी और देश के बेहतर निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। नायब सचिव हारून भाई ने कहा कि हाथों में गीता रखेंगे, सीने में कुरान रखेंगे। शंख बजे भाई चारे का ऐसी एक अजान रखेंगे। मंदिर रखेंगे, मस्जिद रखेंगे। लेकिन उससे पहले हिंदुस्तान की शान रखेंगे।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर इस अवसर पर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदर मोहम्मद मंजूर कुरेशी, पूर्व सदर हाजी अब्दुल गनी तेली, पूर्व सदर हाजी गुलाम रसूल तंवर, नायब सचिव हारून भाई कोटवाल, जसनाथ एकेडमी स्कूल के निदेशक मोहम्मद रफीक, शाह मोहम्मद सिपाही, मास्टर बहादुर खान, हज सेवक बच्चू खान कुम्हार, अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खां, ह्यूमैनिटी रक्त सोसाइटी के संयोजक भूटा खान जुनेजा, इमरान खान गौरी, पार्षद हाजी दीन मोहम्मद, हाजी अयूब तेली, शाह मोहम्मद कोटवाल, सिकंदर कुरेशी, शाहिबा बानो, दिलशाद बानो, आफताब, जुबेर, शाहिद कुरेशी, मास्टर इलियास, जाकिर तेली सहित कई मोमीन भाई बहिनों ने विशाल शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर हिंदू मुस्लिम एकता को बढ़ावा देते हुए सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया।
अदनान खां बने श्रीराम
रामनवमी शोभायात्रा के दौरान 24 नंबर झांकी में मोहम्मद रफीक के पोते अदनान खां आयु महज डेढ़ माह श्रीराम के रूप में जन्म दर्शाया गया। हिंदू मुस्लिम एकता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला इस विशाल शोभायात्रा के दौरान।

Related posts

मुकलावा रुकवाने के लिए प्यार में पागल महिला ने प्रेमी के भांजे की कर दी निर्मम हत्या

rajasthannewstrack

सास को बहू समधन ने दी क्रूर यातनाएं पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में डाली गई मिर्ची

rajasthannewstrack

अवैध डोडा पोस्त के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की

rajasthannewstrack

जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव ने सदर थाना पुलिस का निरीक्षण किया

rajasthannewstrack

सांप पकड़ने के बहाने वह लंबे समय से ड्रग्स की सप्लाई बाड़मेर में करता रहा

rajasthannewstrack

राजस्थान के भीलवाड़ा में ख़ाकी हुई दागदार , महिला ने CI के खिलाफ यौन उत्‍पीडन का मामला दर्ज कराया

rajasthannewstrack

1 comment

Avatar
💛 Уведомляем,Вам выслали билет лото. Примите по ссылке далее > https://forms.yandex.ru/cloud/62b71344f542275611fa1bf9/?hs=b72fdb3f99e69058b04f3cb03e4bea12& 💛 June 30, 2022 at 1:52 am

k80hic

Reply

Leave a Comment